झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, किसान भी खुश, खरीफ फसल की खेती में आएगी तेजी
✍️ संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
वहीं किसान भी खुश नजर आ रहे हैं। गुरुवार की सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने लोगों के लिए मौसम सुहावना बना दिया। वहीं नगर पंचायत एकमा बाजार के विभिन्न वार्डों में गली-मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति बनी रही। मानसून की पहली झमाझम बारिश ने तेज धूप व गर्मी से परेशान लोगों को राहत दिलाई है। वहीं किसानों के लिए इस बारिश की बूंदें खेतों में खरीफ फसल की खेती बारी शुरू करने के लिए सौगात लेकर आई हैं।
उधर इस बारिश ने धान की नर्सरी डाल कर कृषि कार्यों में तेजी लायी है। इसके पहले क्षेत्र के कुछ किसानों ने निजी पंपिंग सेट ओं के सहारे धान की नर्सरी डाली थी लेकिन अधिकांश किसानों की धान की नर्सरी डालने की शुरुआत अब इस बारिश के बाद से ही हो रही है। शुक्रवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए बारिश थमने के साथ ही एकमा बाजार में खाद बीज की दुकानों पर खरीदारी के लिए किसानों की भीड़ देखी गई। हालांकि एकमा के व्यापार मंडल गोदाम में संचालित बिस्कोमान के उर्वरक बिक्री केंद्र में ताला लटका रहा।
जबकि एकमा बाजार के खाद बीज की दुकानों पर किसानों की काफी भीड़ उमड़ती नजर आई। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से अभी भी लगभग एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज खुशनुमा रहने व बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं जून माह के आखिरी तक मौसम के सख्त तेवर ने लोगों के धैर्य की खूब परीक्षा ली। इस दौरान बारिश का माहौल तो बनता रहा। लेकिन बारिश के लिए लोग तरसते रहे। बहरहाल, गुरुवार की सुबह से मानसून की पहली बारिश शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी झमाझम हुई। आगे भी मौसम विभाग द्वारा गर्मी से राहत के सिलसिले के जारी रहने का पूर्वानुमान है। बारिश का यह सिलसिला अगले चार-पांच दिन तक रुक-रुक कर जारी रहने का पूर्वानुमान है।