घर जाने के रास्ते में बदमाशों ने विकास मित्र को चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट
घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने ढ़ाका-घोड़ासहन मुख्य मार्ग को किया घंटो जाम
✍️ दिवाकर पाण्डेय/पप्पु ठाकुर
– अमिट लेख
मोतिहारी/ढ़ाका। अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रात का अंधेरा हो या दिल का उजाला अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे है और जिला पुलिस को लगातार चुनौतिया देते हुये अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे है। अपराधियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस टीम लगातार योजना बना रही है। लेकिन, इसके बाबजूद क्राइम के मामलों में कमी नजर नही आ रही है। इसी कड़ी में अपराधियो ने एक विकास मित्र की चाकू से गोद कर हत्या कर दिया है। मामला पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के करहिया गांव के पास बदमाशों ने एक विकास मित्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस विकास मित्र की पहचान योगेंद्र मांझी के रूप में हुई है जो प्रखंड के जमुआ और गुआबारी पंचायत के प्रभार में थे। यह अपने घर जाने के लिए ढाका से बस से निकले थे। जहां बघवा पोखर के समीप बस से उतर कर पगडंडी रास्ते से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने उनके शव को देखा। इसकी सुचना परिजनो को दी। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। फिल हाल पुलिस टीम ने घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने ढाका-घोड़ासहन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची सिकरहना अनुमंडल की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है। पुलिस के तरफ से स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणो का मांग है कि अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय।