AMIT LEKH

Post: होमगार्ड दक्षता जाँच परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

होमगार्ड दक्षता जाँच परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

बगहा में बारिश के कारण होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है

जगमोहन काजी, संवाददाता

-अमिट लेख

हरनाटांड, (बगहा ग्रामीण)। बगहा में बारिश के कारण होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल इलाके में हो रही वर्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि बगहा पुलिस जिला में विज्ञापन संख्या 02 /2011 के आलोक में शहरी व ग्रामीण गृह रक्षक के रुप में नामांकन हेतु आवेदन भरे हुए अभ्यर्थियों के शारारिक जाँच एवं माप/ चिकित्सा 30 जून से 5 जुलाई तक प्रखंडवार निर्धारित था। जिसके लिए प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण शहरी क्षेत्र हेतु निर्धारित शारारिक जाँच परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एसडीएम बगहा डॉo अनुपमा सिंह, एसडीपीओ बगहा कैलाश प्रसाद, गृह रक्षा वाहिनी बगहा कमांडेंट अनिल वर्मा, बहाली के लिए आए वरीय जिला समादेष्टा पूर्णिया राणा एके दीपक के निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया है। शहरी अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता हेतु बारिश के बावजूद निर्धारित समय से फील्ड में पहुंच गए थे लेकिन बारिश के कारण परिस्थिति अनुकूल नहीं दिखी। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, शारीरिक शिक्षक, कर्मी आदि ने बारिश के कारण फील्ड में जलजमाव, कीचड़, फिसलन आदि को देखते हुए दौड़ आदि की प्रक्रिया में होने वाले परेशानियों से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर पहुचीं एसडीएम बगहा ने जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण को बबुईटोला फील्ड में जलजमाव, फिसलन की वस्तुस्थिति से अवगत कराया औऱ अगले आदेश तक बहाली की प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। वहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि बारिश के कारण फील्ड में ट्रैक पर जलजमाव व कीचड़ हो गया है जिसमें दौड़ आदि करने में फिसलन से काफी परेशानी होगी। ऐसे में मौसम अनुकूल होने तक शहरी क्षेत्र की बहाली को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाय। अभ्यर्थियों ने जलजमाव के कारण शहरी क्षेत्र की बहाली को मौसम अनुकूल होने तक स्थगित करने हेतु जिला समादेष्टा बगहा को आवेदन भी सौंपा गया। वरीय पदाधिकारियों के निरीक्षण, मंत्रणा आदि के बाद सिर्फ शहरी क्षेत्र की बहाली को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया। बता दें कि शहरी क्षेत्र की स्थगित दौड़, शारीरिक दक्षता आदि की अगली तिथि की सूचना विभाग व वरीय पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक कर दी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही नई तिथि निर्धारित करने की बात कही गई। स्थगन की सूचना एवं वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद अभ्यर्थी अपने घर वापस चले गए।

Comments are closed.

Recent Post