AMIT LEKH

Post: मोदी सरकार : महंगाई व बेरोज़गारी तथा घोटालों का नौ साल

मोदी सरकार : महंगाई व बेरोज़गारी तथा घोटालों का नौ साल

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तरीय निर्देश के आलोक में शनिवार को केंद्र की एनडीए सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

-अमिट लेख

मोतिहारी/चकिया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तरीय निर्देश के आलोक में शनिवार को केंद्र की एनडीए सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। शहर के मोतिहारी रोड स्थित सुभाष होटल के सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रखंडध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है। सरकार का बीता नौ साल पुरा देश महंगाई व बेरोज़गारी तथा घोटालों से रहा बेहाल। भ्रष्टाचार, महंगाई आदि चरम पर है तथा सरकार जनता को गुमराह करने में लगी है। भय भुख भ्रष्टाचार सरकार के एजेंडा से गायब है सिर्फ संप्रदायिकता व धार्मिक उन्माद के फ़ैला सत्ता में रहना चाहती है । वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही अधिकत्तर योजनाएं जनविरोधी साबित हुई है।आमजन इनके नीति व नीयत को समझ चुकी है जो आगत लोक सभा चुनाव में करारा ज़वाब देगी । मौके पर पार्टी नेता श्यामसुंदर गुप्ता, परशुराम पांडेय, नित्यानंद देव, मधुरेंद्र मधुर , त्रिभुवन राम, आशिक जमाल,विवेक कुमार,प्रसुन देव,मो शमीम आलम, सन्नी गुप्ता, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post