AMIT LEKH

Post: अखंड ज्योति आंंख अस्पताल एकमा का स्थापना दिवस

अखंड ज्योति आंंख अस्पताल एकमा का स्थापना दिवस

हंसराजपुर में आयोजित होगी नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

रिपोर्ट : प्रो. अजीत कुमार सिंह सेंगर,

-अमिट लेख
छपरा, (सारण)। अखंड ज्योति आंंख अस्पताल मस्तिचक की हंसराजपुर-एकमा शाखा की प्रथम स्थापना दिवस रविवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर एकमा नगर पंचायत के मांझी रोड में स्थित पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के समीप हंसराजपुर में रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए आंख अस्पताल की नेत्र चिकित्सक डॉ प्रियंका कुमारी व पूर्व नगर पार्षद व समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिविर में अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तिचक एवं एकमा शाखा के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श, दवाएं अथवा चश्मा अथवा मोतियाबिंद मरीज को चिन्हित कर लेंस लगाने की आवश्यकता को ध्यान रखते हुए सलाह देंगे। श्री सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर नेत्र परीक्षण करा कर शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Recent Post