विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में बीते चौबीस घंटो के दौरान 11 लोग घायल हो गए
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में बीते चौबीस घंटो के दौरान 11 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि घायलों में परसागढ़ गांव के नीतेश कुमार, एकमा गांव के अर्जुन सिंह, दाउदपुर गांव के उमेश गिरि, कोपा सम्होता गांव की गीता कुंवर घायल हो गए। वहीं सड़क दुर्घटना में एकमा गांव के बबुआ जी घायल हो गए। जबकि आपसी विवाद को लेकर रसूलपुर थाना क्षेत्र के लौवारी के मठिया गांव में कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने तत्काल पहुंच कर मामले को शांत कराया। इसके बाद गांव के लोगों ने घायलों मिथिलेश पुरी, प्रमोद पुरी, श्याम सुंदर पुरी, गोपाल पुरी, जयराम पुरी व अर्जुन पुरी को लाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कराया गया। बताया जाता है कि इस संबंध में घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने से संबंधित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।