



राजकुमार मेहता को प्रखंड अध्यक्ष, मुनमुन कुमार सिंह को प्रखंड कॉर्डिनेटर, बैजनाथ मेहता सचिव, प्रदीप मेहता को कोषाध्यक्ष एवं सुशील कुमार मेहता को मीडिया प्रभारी के रूप में चयन किया गया
मिथिलेश कुमार झा
-अमिट लेख
वीरपुर (सुपौल)। बसन्तपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत सरकार भवन में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के जल नल योजना के पम्प चालको की एक बैठक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड क्षेत्र के संगठन पदाधिकारी का चयन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक एक कॉर्डिनेटर आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए लिए हर ग्राम पंचायत में भी नियुक्त किए जाए। निर्णय के अनुसार राजकुमार मेहता को प्रखंड अध्यक्ष, मुनमुन कुमार सिंह को प्रखंड कॉर्डिनेटर, बैजनाथ मेहता सचिव, प्रदीप मेहता को कोषाध्यक्ष एवं सुशील कुमार मेहता को मीडिया प्रभारी के रूप में चयन किया गया।साथ ही पंचायत कॉर्डिनेटर के रूप में सातनपट्टी मुनमुन सिंह, रतनपुर प्रभु मेहता, भगवानपुर हरेराम मेहता, भीमनगर बैजनाथ मेहता, बसन्तपुर प्रमोद कुमार, बिशनपुर अवनीश चौधरी, कुशहर महेश पासवान, निर्मली प्रदीप मेहता, बनेलिपट्टी विद्यानंद मेहता, दिनबन्दी परमेश्वर राम, परमानंदपुर रबिन्द्र पासवान एवं कुशहर में अखिलेश मेहता को जिम्मेदारी दी गई।