AMIT LEKH

Post: बेतिया सांसद के एस्कॉर्ट के बोलेरो से बाइक की हुई टक्कर

बेतिया सांसद के एस्कॉर्ट के बोलेरो से बाइक की हुई टक्कर

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ पर बेतिया सांसद के एस्कॉर्ट के लिए भेजी गई पुलिस गाड़ी से बाइक की टक्कर में एक युवक व एक युवती घायल हो गये

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

-अमिट लेख
मोतिहारी। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ पर बेतिया सांसद के एस्कॉर्ट के लिए भेजी गई पुलिस गाड़ी से बाइक की टक्कर में एक युवक व एक युवती घायल हो गये। घायल युवक मुन्ना कुमार एवं युवती संजना कुमारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमुआ गांव की बताई गई है। दोनो चाचा-भतीजी है,जो इलाज कराने घर से मोतिहारी जा रहे थे। मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ करते हुए पुलिस के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना पर मुफसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार , छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराते हुए सड़क जाम समाप्त कराया। घटना के बाबत बताया गया है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया संसद संजय जयसवाल के एस्कार्ट के लिये पुलिस लाइन से बोलेरो जीप भेजी गई थी,जो मोतिहारी से मजफ्फरपुर की ओर जा रही थी,इस बीच विपरीत दिशा से आ रही बाईक से उसकी टक्कर हो गई। घटना स्थल पर ही एस्कोर्ट गाड़ी को लोगो ने घेर लिया और तोड़फोड़ कर दी।

वही एस्कोर्ट बोलेरो में बैठे पीटीसी सिपाही पिंटू कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया है कि घायल मुन्ना की स्थिति गम्भीर है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post