AMIT LEKH

Post: बिजली और ठनका से दो दुधारू पशुओं पर जताया अफ़सोस

बिजली और ठनका से दो दुधारू पशुओं पर जताया अफ़सोस

बनकट गांव में बिजली करेंट और आकाशीय बिजली (ठनका) से दो दुधारू मवेशी का मौत पर भाई दिनेश ने गहरा दुख प्रकट किया है

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भाई दिनेश ने कहा कि बिजली करेंट से जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हरिगाव पंचायत के बनकट गांव में गरीब किसान
अनिल कुमार सिंह पिता स्वरू सिंह का दुधारू मवेशी के मौत होने की सूचना सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता सुबास यादव ने दिया है।

भाई दिनेश ने अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड आरा से जांच करवाकर मुआवजा देने के लिए बोले। भाई दिनेश ने कहा की अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड आरा ने कहे है की मृत मवेसी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर का कॉपी बिहिया कार्यपालक अभियंता विद्युत बोर्ड को भेजवा दे मैं बिजली विभाग द्वारा मुआवजा दिलवाने का काम करूंगा। भाई दिनेश ने सामाजिक कार्यकर्ता सुबास यादव से कहा है की मृत मवेशी का पशुपालन पदाधिकारी जगदीशपुर को बुला कर दिखवाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवा ले थाना में एफआईआर दर्ज करवा दे। भाई दिनेश ने कहा की बनकट गांव में ही कल ठनका गिरने से मवेशी का मौत होने की सूचना मिला है। भाई दिनेश ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी भोजपुर को जांचकर तत्काल आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने के लिए बोले।

Recent Post