AMIT LEKH

Post: एक पंचायत के दो गाँव ऐसे भी जहाँ आज तक नहीं पहुंची सड़क

एक पंचायत के दो गाँव ऐसे भी जहाँ आज तक नहीं पहुंची सड़क

पीरो प्रखंड अंतर्गत एयार पंचायत क्षेत्र के दो गांवों में आजादी के बाद भी अब तक नहीं पहुंची सड़क

जल नल योजना का भी बुरा हाल 

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। पीरो प्रखंड अंतर्गत एयार पंचायत क्षेत्र के दो गांवों में आजादी के बाद भी अब तक नहीं पहुंची सड़क। वहीं गांव के नल जल योजना की स्थिति भी असफल है भी सड़क पर गंदगी की तरह बह रहा है। पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है।

मीडिया से बात करते हुए पंचायत क्षेत्र के मुखिया प्रतिनिधि श्रीनाथ ने कहा कि सरकार को चाहिए कि ग्राम सभा को शक्ति दे ताकि ग्रामसभा अपने मन मुताबिक क्षेत्र का विकास करे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पंचायत क्षेत्र में दो ऐसे गांव छपरापुर व गंगापुर जो टोले हैं वहां अभी तक आजादी के बाद भी सड़क नहीं पहुंची है।

हम सभी ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं वरीय अधिकारियों से समस्या का निदान करने के लिए कहा लेकिन समस्या का निदान किसी ने नहीं किया स्थिति वैसी की वैसी है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा भी फिसड्डी है। उनका कहना है कि बरसात के दिनों में प्रसूति महिला को इलाज के लिए जाना भी पडे तो वह पानी या कीचड़ में जाने को मजबूर हो जाती है। यह किसी को काम पर जाना पड़े तो उसके लिए पानी आ कीचड़ के रास्ते से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

सड़क एवं अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए गांव की जनता त्रस्त है और अधिकारी मस्त हैं। वहीं वार्ड 7 के वार्ड पार्षद ने बताया कि हमारे वार्ड में आने वाले दोनों गांव में सड़क की सुविधा नहीं है लोक कीचड़ में आने जाने को मजबूर हैं अगर बरसात के दिनों में शादी विवाह लग जाए तो या कोई बीमार हो जाए तो कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दोनों लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और हमारे स्थिति को और जनता की स्थिति को देखते हुए उनकी कठिनाइयों को देखते हुए समझते हुए इसका निदान जल्द से जल्द करना चाहिए।

Recent Post