नारायणी संगम तट के बेलवा घाट परिसर में आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर 118 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
-अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (इंडो-नेपाल)। भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित संगम तट के बेलवा घाट परिसर में आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर 118 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित इस महा आरती कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मित्र देश नेपाल से आए धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, विशिष्ट अतिथि एनएनटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर विनय प्रताप सिंह, स्वरांजलि सेवा संस्थान के एमडी सह समाजसेवी संगीत आनंद, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, आचार्य पंडित उदय भानु चतुर्वेदी,गायक ललन बिहारी व्यास, कोषाध्यक्ष शिव चंद्र शर्मा, एएनएम संगीता कुमारी, एवम् कृषि सलाहकार राजकुमार रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया।
धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहा कि इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। इसी दिन महान ऋषि वेदव्यास की जयंती भी मनाई जाती है। महा आरती का योग 2 जुलाई को रात में ही बनता है। गुरु पूर्णिमा का योग 3 जुलाई 2023 की शाम 5:08 तक है। संगीत आनंद ने गुरुदेव मेरी नैया उस पार लगा देना भजन को प्रस्तुत करके गुरु के प्रति आभार व्यक्त किया । विशिष्ट अतिथि इंजीनियर विनय प्रताप ने कहा कि जिसके जीवन में गुरु नहीं होता, उसका जीवन शुरू नहीं होता। यह नारायणी गंडकी महाआरती दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर की पहचान बनती जा रही है। इंजीनियर विनय प्रताप ने संस्था को आगे भी हर संभव सहायता देने की बात कही। मधु देवी ने राधा कृष्ण के भजनों को प्रस्तुत किया। गायक ललन बिहारी व्यास ने बताया कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 14 नवंबर 2012 से हर दिन सुबह शाम घूम घूम कर दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज के माध्यम से लावारिस दिव्यांग जनों को भोजन दिया जाता है। यह सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। कलाकार शिव चंद्र शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के निमित्त 6 नवंबर 2014 से संगम तट पर नारायणी गंडकी महा आरती का आयोजन किया जाता है। गुरुकुल एकेडमी गेंहरिया से आए सैकड़ों छात्र छात्राओं ने महा आरती में भाग लेकर गुरु शिष्य परंपरा को आध्यात्मिक रूप से समझ कर प्रफुल्लित और आनंदित हो गए। सतगुरु देव महाराज की जय, गंगा मैया की जय, नारायणी गंडकी माता की जय आदि जयकारों से महाआरती स्थल गुंजायमान होता रहा। कुमार फाउंडेशन एवं स्वरांजलि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के बीच पौष्टिक आहार न्यूट्रिमिक्स फूड पैकेट का निशुल्क वितरण किया गया। महाप्रसाद की व्यवस्था संगीता कुमारी ने किया । कुमार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। न्यूट्रिमिक्स पौष्टिक आहार फूड पैकेट से वाल्मीकि नगर समेत गेंहरिया गुरुकुल एकेडमी की -छात्राएं और छात्र लाभान्वित हुए। पूजा – पाठ, हवन एवम् महा आरती द्वारा विश्व शांति की कामना की गई। इस मौके पर सरस्वती देवी, हिरमती देवी, रेखा देवी, पुष्पा कुमारी, रघुवीर शाह, कैमरामैन गोविंद ठाकुर, वन कर्मी अनमोल कुमार, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति बनी रही। वशिष्ठा डेयरी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड नेपाल एवम् रूप मिलन के सौजन्य से अंगवस्त्रम द्वारा अतिथि गण सम्मानित किए गए। मंच संचालन संगीत आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आचार्य पंडित उदयभान चतुर्वेदी ने किया। समवेत स्वर में शांति मंत्र का पाठ करके कार्यक्रम को विराम दिया गया।