एनएपी के तहत हो रहे नामांकन पर रोक लगाने से भड़का एबीवीपी, फूंका शिक्षामंत्री का पुतला
आधारभूत संरचना की कमी के लिए जिम्मेदार कौन
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुंशी सिंह महा विधालय मोतिहारी इकाई ने शिक्षा मंत्री बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राज्य में एनईपी के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष नामांकन को अविलंब बंद करने के आदेश के खिलाफ शिक्षा मंत्री का पुतला दहन भी किया। अभाविप कॉलेज इकाई के अध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई के अध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन को तुरंत बंद करने के आदेश को सरकार वापस ले। शिक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्या वह बिहार के सभी युवाओं को नौवीं फेल बनाकर ही रखना चाहते हैं या फिर से चरवाहा विद्यालय चालू करना चाहते है। शिक्षा मंत्री को यह भी बताना चाहिए कि बिहार के विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचना की कमी के लिए जिम्मेदार कौन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेताओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मुंशी सिंह महाविधालय परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाये और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नामांकन लेने की मांग की। कॉलेज से छात्र नेताओं का जत्था कॉलेज परिसर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए ओवरब्रिज चौराहा पहुंचा। जहां छात्र नेताओं ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया।