AMIT LEKH

Post: एकमा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह जागरूकता गोष्ठी

एकमा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह जागरूकता गोष्ठी

शिविर में 200 मरीजों के हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई दवाएं

बदलते मौसम के अनुसार आहार-विहार अपनाएं: डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव

रिपोर्ट: रुचि कमल सिंह सेंगर, प्रमंडलीय ब्यूरो

-अमिट  लेख
छपरा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या- 4 में स्थित स्वयंसेवी संस्था जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के तत्वावधान में न्यू लाइफ क्लिनिक के सभागार में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव के निर्देशन में किया गया।

इस दौरान मधुमेह, खून, पेट, हड्डी, अस्थमा, सर्दी खांसी, उच्च रक्तचाप व मौसमी बीमारियों की जांच कर संस्था के द्वारा मुफ्त में आवश्यक दवाएं भी मरीजों के बीच वितरित की गई। इस शिविर में डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. विकास भारती, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पंकज कुमार आदि ने लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव ने लोगों को बदलते मौसम के अनुसार आहार-विहार अपनाने की सलाह दी‌। उन्होंने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की जानकारी व बचाव के उपाय भी बताए।
इस अवसर पर संस्था के सचिव रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार ऋषिकेश, ईश्वर दयाल सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, धीरज कुमार, दीप प्रकाश कुशवाहा, प्रो अजीत कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, के के सिंह सेंगर, लवकुश जायसवाल, धनंजय कुमार आदि ने शिविर के संचालन में सराहनीय सहयोग किया।

Recent Post