सड़क जाम कर किया हंगामा,पुलिस ने भाजी लाठी
आक्रोशितों ने पुलिस पर किया पत्थरबाजी
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
-अमिट लेख
मोतिहारी। बेतिया सांसद के स्कॉट गाड़ी बीते दिनो सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये थे जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ने मोतिहारी मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर घंटो प्रदर्शल किया।
घटना पूर्वी चम्पारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग की है। जहां कुछ आक्रोशित सड़क पर उतरे और सड़क जाम कर आगजनी शुरू कर दी। साथ ही हाइवे पर चल रहे कुछ ट्रकों को घेरकर पूरी सड़क को जाम कर दिया। बाद में इस बात की जानकारी पिपराकोठी पुलिस को हुई।
जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सड़क जाम हटाने में जुट गई। पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर लोग और आक्रोशित हो गये और पुलिस पर हमला कर दिया। आक्रोशितों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। इसके बाद घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची। हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामे पर काबू पा लिया और यातायात को शुरू कराया। बताते चले कि इस हंगामे के पीछे की वजह यह है कि कल शाम को मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरियारपुर के पास पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी की चपेट में एक बाइक सवार आ गया। इस दौरान बाइक सवार मुन्ना और उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। हालांकि मुन्ना की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। इस घटना में कल भी हंगामा हुआ था, जिसमें एक चालक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनों घायल के इलाज का खर्च देने की बात पुलिस द्वारा कही गई थी लेकिन शायद अब खर्च देने से पुलिस इंकार कर रही है, जिसको लेकर लोग फिर से नाराज हो गये और हंगामा पर उतारू हो गये। फिलहाल हंगामा शांत हो गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।