



जिले के हाई स्कूल के बिना सूचना के स्कूल से गायब पांच शिक्षको पर हुई करवाई। डीपीओ स्थापना ने जांच तिथि से वेतन किया स्थगित
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
-अमिट लेख
मोतीहारी। जिले के हाई स्कूल के बिना सूचना के स्कूल से गायब पांच शिक्षको पर हुई करवाई। डीपीओ स्थापना ने जांच तिथि से वेतन किया स्थगित। जांच में कारवाई के शिकार शिक्षको में हरसिद्धि, कोटवा व अरेराज के शिक्षक है शामिल। कनछेदवा हाई स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार मिश्र, सोमेश्वर उच्च विद्यालय के शिक्षिका आनंदा कुमारी, उ मा विद्यालय अहिरौलिया के शिक्षक संतोष कुमार, अमरेश कुमार व सकलदेव ठाकुर पर हुई है करवाई।