AMIT LEKH

Post: बिहार पुलिस को मिले 213 सार्जेंट

बिहार पुलिस को मिले 213 सार्जेंट

खुशबू कुमारी बनीं सर्वश्रेष्ठ प्रोबेशनर

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

-अमिट लेख

पटना। बिहार पुलिस को 213 नए सार्जेंट मिल गए हैं। खुशबू कुमारी को सर्वश्रेष्ठ प्रोबेशनर का खिताब दिया गया। दीक्षांत परेड समारोह में सूबे के डीजीपी आर.एस. भट्टी ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस मौके पर बिहार पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी। बिहार पुलिस ने ट्वीट किया। ‘सेवा, समर्पण, सुरक्षा के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 213 प्रशिक्षित पुलिस अवर निरीक्षक (सार्जेंट) का बिहार पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह पुलिस महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बिहार पुलिस ने ट्वीट कर युवाओं को बिहार पुलिस ज्वाइन करने की अपील की है नई बहाली की जानकारी दी है। बिहार पुलिस सिपाही संवर्ग -2023 में सफल होकर आप ना केवल सरकारी नौकरी हासिल करेंगे बल्कि सेवा के इस नए अवसर से आपके जीवन स्तर में भी बड़ा सकारात्मक बदलाव आएगा। आज ही आवेदन करे। अगर आप वर्दी के योग्य हैं, तो देर ना करिए। आज ही बिहार सिपाही संवर्ग-2023 के लिए निकले आवेदन को भरकर बिहार पुलिस में सेवा देने को तत्पर हो जाइए। आज ही आवेदन करे। बिहार पुलिस द्वारा लिंक भी साझा किया गया है।

Comments are closed.

Recent Post