



वीरपुर अनुमंडल अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित समदा गांव में रविवार को ओपुलेंट फेब्रिकेशन का शुभारंभ किया गया
मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
-अमिट लेख
वीरपुर (सुपौल)। वीरपुर अनुमंडल अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित समदा गांव में रविवार को ओपुलेंट फेब्रिकेशन का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने उक्त उद्योग का फीता काट कर उद्घाटन किया । श्री भारद्वाज ने ओपुलेन्ट का निरीक्षण किया एवं इस दरमियान सभी उपकरणों के बारे में जानकारी भी लिए। साथ ही कई सलाह भी दिए। निरीक्षण के समय इनके साथ प्रो एसपी मंडल ,बालेश्वर प्रसाद, मुखिया देवेंद्र दास ,सरपंच वीरेन कुमार पासवान, समिति जयप्रकाश पासवान आदि ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम में बीडीओ श्री भारद्वाज को चंदेश्वर पासवान के वारा पाग व चादर देकर सम्मानित किया गया । साथ ही मंच पर उपस्थित सभी को पुष्पमाला पहनाए गए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ बसंतपुर ने कहा कि भगवानपुर पंचायत के समदा गांव में यह छोटा सा उद्योग यहां के नौजवानों के लिए एक सिख है । इससे सीखना चाहिए और अपने अपने पसंदीदा कार्य का शुरुआत करना चाहिए । जिस प्रकार आज समदा गांव में इस उद्योग के मार्फत कई बेरोजगार को रोजगार मिलेगा साथ ही इस इलाके में कम रेट पर समान मिलेगा । उक्त कार्य सुनील कुमार के द्वारा किया गया है। जो प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से शुरुआत किया गया है। वही कुमार मनीष भारद्वाज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत मंगलवार को बसंतपुर प्रखंड प्रांगण में एक शिविर लगने जा रहा है। जिसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष के बेरोजगार इसमें आकर आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है। मंगलवार को 100 आवेदन को स्वीकृत किया जाएगा। इसके आगे जैसे-जैसे काम होगा उस प्रकार से बसंतपुर प्रखंड के द्वारा बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत पढ़े-लिखे बेरोजगारों को स्वरोजगार के तहत योजना का लाभ दिलाया जाएगा। वही मौके पर उपस्थित प्रोफेसर एसपी मंडल ने सभी को संबोधित करते हुए ओपुलेन्ट का शुभारंभ करते हुए लोगों को कई अहम बातें बताया। एसपी मंडल ने बताया कि सुदूर गांव में एक नवयुवक ने अपने घर से बाहर जाकर इन कामों को सीखा और आकर अपने गांव में एक उद्योग खोलकर यहां के नवयुवकों एवं बेरोजगारों को रोजगार देकर उनका काम करने जा रहा है ।इस तरह का काम कई है लेकिन करने वालों आगे बढ़कर जो काम करेगा वही समाज में उन्नति एवं विकास करेगा । वहीं मौके पर उपस्थित भगवानपुर पंचायत के मुखिया देवेंद्र दास, सरपंच वीरेंद्र कुमार पासवान, समिति जयप्रकाश पासवान ,विश्वकर्मा कॉलेज के प्रिंसिपल बालेश्वर प्रसाद , अधिवक्ता एसपी मंडल, वार्ड सदस्य भोला सादा, ग्रामीण रामनारायण मेहता, सदानंद पासवान, सतनारायण पासवान ,सियाराम मालाकार आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।