AMIT LEKH

Post: श्रावणी मेला में सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था

श्रावणी मेला में सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था

5000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

संदिग्ध गतिविधि की दे सूचना,अपर पुलिस महानिदेशक

कार्यालय ब्यूरो

– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। श्रावणी मेले को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सावन माह का प्रारंभ 4 जुलाई से हो रहा है और मलमास होने के कारण इस वर्ष सावन का महीना दो माह 59 दिनों का होगा। सावन माह 31 अगस्त को खत्म होगा। इस दौरान 8 सोमवारी भी होगी। ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय ने श्रावणी मेले में कांवरियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की है। राज्य के 16 जिलों और 2 रेल जिलों में पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुल 18 जिलों – बांका, मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, बेगूसराय, बक्सर, मधुबनी, नवगछिया, वैशाली, खगड़िया तथा रेल, जमालपुर एवं रेल, पटना में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। इनमें पुलिस पदाधिकारी 305, लाठी बल 1555, गृहरक्षक 3450, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12 कंपनी, अश्वारोही दल – 05 सेक्शन, अश्रुगैस दस्ता- 03 सेक्शन एवं यातायात पुलिस बल 25 की तैनाती शामिल है। श्री सिंह ने बताया कि कांवरिया पथ में स्थानीय प्रशासन द्वारा बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, चिकित्सा दल, एंबुलेंस, अग्निशमन, क्यूआरटी, पुलिस गश्ती, जगह-जगह पर पुलिस शिविर, आवश्यकता के अनुसार एंटी सैबोटेज जांच, पुलिस नियंत्रण कक्ष इत्यादि का प्रबंध किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य के अन्य जिलों में भी स्थित प्रमुख शिवालयों जैसे मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ मंदिर, बक्सर में बाबा ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर, सारण में बाबा हरिहर नाथ मंदिर, सीवान में बाबा महेंद्र नाथ मंदिर, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित अरेराज में बाबा सोमेश्वरनाथ मंदिर, मधेपुरा में सिंहेश्वर स्थान मंदिर, इत्यादि में सामान्य दिनों तथा विशेष कर सोमवारी को होने वाली भीड़ के नियंत्रण, विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रशासनिक प्रबंधन किए गए है। अपर पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने कहा कि पुलिस सजग एवं तत्पर है। आमजनों से अपील है कि वे भी प्रशासन का सहयोग करें। कहीं किसी स्थान पर या उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखती है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Comments are closed.

Recent Post