



वाल्मीकिनगर के लक्ष्मीपुर भेडिहारी सड़क मार्ग की है घटना, घायल बाइक सवार दोनों युवक मजुराहा दोन के रहनेवाले है
✍️ जगमोहन काजी, संवाददाता
– अमिट लेख
हरनाटांड, (विशेष)। बगहा 2 प्रखंड अन्तर्गत वाल्मीकिनगर के लक्ष्मीपुर-भेडिहारी सड़क मार्ग के बीच में मोटरसाइकिल का बिजली के खम्भे से टकरा जाने से बाइक सवार दो युवकों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
अमिट लेख को जानकारी देते हुये लोगों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार हो, काफी तेज रफ्तार से बाईक चलाते हुए चले आ रहे थे, अभी कोतराहा गाँव से कुछ दूर निकले हीं थे, तेज रफ्तार मे बाईक अचानक अनियंत्रित हो बिजली के खम्भे से जा टकराई।
बाइक पर सवार चालक और उसके सहपाठी इस घटना में बुरी तरह घायल हो गये। दोनों को गंभीर स्थिति में जनता ने आनन-फानन में वाल्मीकिनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताते चले कि दोनो लडका मजुराहा दोन के रहने वाले है। जो वाल्मीकिनगर पर्यटन स्थल घूमने आये थे।