AMIT LEKH

Post:

 

एसएसबी 45वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी नेऊर ने भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे 60 बोड़ी उर्वरक लदी हुई एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया

मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी नेऊर ने भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे 60 बोड़ी उर्वरक लदी हुई एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि उर्वरक से भरी हुई पिकअप अवैध रूप से नेऊर गाँव होते हुए सीमा स्तम्भ संख्या 228/01 और 229 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ जाने वाली है। जिसे रोकने के लिए एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। उ. नि. सामान्य राजपाल सिंह के नेतृत्व में सामान्य आरक्षी हरिओम कौरव तथा 3 अन्य का नाका दल चिन्हित स्थान पर पहुँच कर निर्धारित मार्ग पर मुस्तैदी के साथ तैनात थे। कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि एक गाड़ी नेऊर गाँव से आते हुए दिखाई दिया। पूर्व प्राप्त आसूचना के आधार पर उस गाड़ी को नाका दल के द्वारा रोका गया तो गाड़ी चालक गाड़ी को छोडकर भागने की कोशिश करने लगा। परंतु विशेष नाका दल द्वारा उसको मौके पर ही घेर लिया गया। घेरे हुए व्यक्ति व गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में नाका दल को गाड़ी से 60 बोरी डीएपी खाद प्राप्त हुई जिन्हे जब्त किया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान अंद्रामठ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेओर वार्ड 14 निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई। उचित कागज़ी कार्यवाही करने के उपरांत हिरासत में लिए गए व्यक्ति,गाड़ी एवं जब्त सामान को सीमा शुल्क विभाग, कुनौली, सुपौल, बिहार के सुपुर्द कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post