बैजनाथपुर के निवासी हरेन्द्र पासवान के घर पहुचकर संयुक्त छापेमारी दल द्वारा घर की तलाशी के क्रम में हरेन्द्र पासवान के घर के पीछे भूसा के ढेर से प्रतिबंधित दवाइयाँ नाइट्रा जाम नाइट्रावेट 10 एवं -570 एनओएस बरामद किया गया
मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर के द्वारा संयुक्त छापेमारी के दौरान पर प्रतिबंधित औषधि को जब्त किया।
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एसएसबी की सीमा चौकी भीमनगर के समीप स्थित सीमा स्तंभ संख्या 207/04 के नजदीक बैजनाथपुर निवासी हरेन्द्र पासवान के घर में कुछ प्रतिबंधित दवाइयाँ मौजूद है। जिसे वे नशे की लत में पड़े लोगों को बेचता है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत उक्त सूचना को ओपी भीमनगर के साथ साझा कर एक संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया। सहायक कमांडेंट अजय कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी धर्मेश कुमार सिंह, दो महिला आरक्षी एवं छः अन्य एसएसबी बलकर्मी तथा बिहार पुलिस के उप निरीक्षक मनोज प्रसाद सिंह एवं दो अन्य का संयुक्त छापेमारी दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। बैजनाथपुर के निवासी हरेन्द्र पासवान के घर पहुचकर संयुक्त छापेमारी दल द्वारा घर की तलाशी के क्रम में हरेन्द्र पासवान के घर के पीछे भूसा के ढेर से प्रतिबंधित दवाइयाँ नाइट्रा जाम नाइट्रावेट 10 एवं -570 एनओएस बरामद किया गया। कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई प्रतिबंधित औषधि को ओ पी भीमनगर, सुपौल बिहार के सुपुर्द किया गया।