AMIT LEKH

Post: जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी ने झूठे मुकदमे की निंदा की

जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी ने झूठे मुकदमे की निंदा की

जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी ने की पत्रकार वीरेंद्र पर झूठे मुकदमे की निन्दा

जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर एवं महासचिव अरुण कुमार तिवारी ने एसपी से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर पत्रकार और उसके परिजनों पर से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की है

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। सुगौली के सम्मानित पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद पर सुगौली थाना प्रभारी द्वारा साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करने की जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी की पूर्वी चंपारण जिला ईकाई ने कड़ी भर्त्सना की है। जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर एवं महासचिव अरुण कुमार तिवारी ने एसपी से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर पत्रकार और उसके परिजनों पर से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की है तथा साजिशन मुक़दमा दर्ज कर पत्रकार को प्रताड़ित करने के लिए सुगौली थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो जिले के पत्रकार व्यापक आन्दोलन खड़ा करने पर विवश होंगे। उन्होंने पत्रकारों के सुगौली प्रखण्ड इकाई को संगठित होकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाने की अपील की है।‌ श्री ठाकुर ने जिले के सभी स्तर के पत्रकारों से इस मामले में गंभीर होने और बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील की है।

Recent Post