AMIT LEKH

Post: चोरी के बाइक सहित चोर गिरफ्तार भेजे गए जेल

चोरी के बाइक सहित चोर गिरफ्तार भेजे गए जेल

त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया चोरी के गाड़ी के साथ रंगे हाथ दिलखुश कुमार को पकड़ा गया है

संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के गुड़िया वार्ड नंबर 5 निवासी रामाकांत यादव ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि मैं वर्तमान में अनूप नगर नगर परिषद वार्ड नंबर 19 में रहे हैं। कल रोज मंगलवार की दोपहर समय करीब 12:00 बजे मेरा मित्र ऋषि देव कुमार का स्प्लेंडर प्लस नंबर बीआर 50n 3359 अपने घर से किसी कार्य को लेकर गाड़ी लेकर जनता रोड विनय कुमार पिता स्वर्गीय रघु बाबू पूर्व शिक्षक के घर के गेट के समीप लगा दिया था। वापस आने पर गाड़ी को नहीं देख काफी खोजबीन करने के दौरान मंगलवार की रात्रि में देखा कि अनुमंडलीय अस्पताल लाल पट्टी से पश्चिम सड़क किनारे में बिना नंबर प्लेट का एक काला रंग के मोटरसाइकिल लगा हुआ था। जिस पर एक लड़का सवार होकर बैठा था। मोटरसाइकिल के शक्ल सूरत देखकर लगा कि हमारा ही मोटरसाइकिल है। जब हम गाड़ी के नजदीक गए उक्त गाड़ी पर बैठा युवक गाड़ी स्टार्ट करके भागना चाहा हम लोग इसी तरह गाड़ी सहित लड़का को पकड़े पाए पकड़ने के दौरान लड़का ने अपना नाम दिलखुश कुमार घर झोकायर पिपरा जिला सुपौल बताया गाड़ी के चेचिस नंबर के साथ मिलान किया तो चोरी की गई गाड़ी थी। हम लोग बरामद गाड़ी के साथ उक्त युवक को त्रिवेणीगंज थाना को सुपुर्द किया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया चोरी के गाड़ी के साथ रंगे हाथ दिलखुश कुमार को पकड़ा गया है। गिरफ्तार युवक के ऊपर त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 276/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Recent Post