ओपी थाना क्षेत्र के जमुआ पुल के समीप से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है
पप्पु ठाकुर, संवाददाता
– अमिट लेख
पचपकड़ी, (सिकरहना)। ओपी थाना क्षेत्र के जमुआ पुल के समीप से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि मृतक का पहचान नही हो सका है। देखने पर किंन्नर प्रतित हो रहा है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तय परीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। घटना की सुचना मिलते ही देखने के लिये सैकड़ो ग्रामीण उमड़ पड़े थे लकिन शव पहचान नही हो सका है।