AMIT LEKH

Post: उप विकास आयुक्त मोतिहारी ने किया बेलवा घाट का निरीक्षण

उप विकास आयुक्त मोतिहारी ने किया बेलवा घाट का निरीक्षण

उप विकास आयुक्त मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पताही प्रखंड के देवापुर पंचायत में बेलवा घाट तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। आज दिनांक 5 जुलाई 2023 को उप विकास आयुक्त मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पताही प्रखंड के देवापुर पंचायत में बेलवा घाट तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे। बाढ़ से सुरक्षा हेतु देवापुर पंचायत के ग्राम लहसनिया में बांध मरम्मती कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया। बेलवा घाट तटबंध का शीध्र निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता ,शिवहर बाढ़ प्रमंडल को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंचलाधिकारी पताही को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भू अर्जन हेतु एलपीसी शीध्र निर्गत करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल, अंचलाधिकारी पताही, कार्यपालक अभियंता शिवहर बाढ़ प्रमंडल आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post