AMIT LEKH

Post: मोबाइल फोन से लाखों कि रंगदारी मांगनेवाले चार अपराधी गिरफ्तार

मोबाइल फोन से लाखों कि रंगदारी मांगनेवाले चार अपराधी गिरफ्तार

मोबाइल फोन से लाखों कि रंगदारी मांगनेवाले चार लोगों को नरकटियागंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेतिया एसपी अमरकेश डी द्वारा मामले के उदभेदन हेतु नरकटियागंज पुलिस उपाधिक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में गठित हुयी थी विशेष पुलिस पदाधिकारियों कि जाँच टीम

रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने कि धमकी देने वाले अपराधियों का ठिकाना बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र से जुडा है 

सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। शिकारपुर थाना के सोनासती ग्राम से मोबाइल नंबर 8447217541 से 10 लाख रुपैया रंगदारी मांगे जाने और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने तथा इसी मोबाइल से मटियरिया थाना के महुई ग्राम के एक व्यक्ति से 1200000 रुपैया रंगदारी मांगे जाने और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने के मामले में शिकारपुर तथा मटियारिया थाना में अलग-अलग दो एफ आई आर दर्ज किया गया इस मामले का उद्भेदन करने के लिए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी द्वारा नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया टीम द्वारा मैनुअल एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा इस मामले में संलिप्त 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने वाले सिम सहित 3 मोबाइल को भी बरामद कर लिया है तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है इसके साथ ही पुलिस ने रंगदारी के 43500 नगद रुपया भी बरामद किया है गिरफ्तार अपराधियों ने रंगदारी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है गिरफ्तार अपराधियों में रामनगर थाना के मेघवल मठिया निवासी शेख साहब पिता शेख बादशाह एवं खजुरिया ग्राम निवासी कृष्णा चौधरी पिता भगवान चौधरी व गोविंद चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी और चूड़ीहरवा निवासी संदीप चौधरी पिता धुरंधर चौधरी शामिल है गठित टीम में शिकारपुर पुलिस अंचल निरीक्षक मुनीर आलम, शिकारपुर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव, मटियारिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post