AMIT LEKH

Post: बकरी अंचल के सीईओ पर घर में घुसकर अपराधियों द्वारा चाकू मारने के विरोध में किया प्रदर्शन

बकरी अंचल के सीईओ पर घर में घुसकर अपराधियों द्वारा चाकू मारने के विरोध में किया प्रदर्शन

आज जगदीशपुर अंचल कार्यालय के सामने जगदीशपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार और अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारी हाथ में काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में नजर आए

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। आज जगदीशपुर अंचल कार्यालय के सामने जगदीशपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार और अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारी हाथ में काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में नजर आए। अंचलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि कल बेगूसराय के बकरी अंचल के सीईओ पर घर में घुसकर अपराधियों द्वारा चाकू मारने के विरोध में हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा सुरक्षा की मांग सरकार से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज पूरे बिहार के अंचल कार्यालय में पेन डाउन है, हम लोग विरोध के साथ काला पट्टी लगाते हुए भी कहीं-कहीं ड्यूटी भी कर रहे हैं।

Recent Post