टेंपो और बाइक की टक्कर में पिता पुत्र जख्मी इलाज के दौरान पुत्र की हुई मौत
✍️ रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखंड क्षेत्र के जदिया आनंदपुर चौक के समीप आज रोज गुरुवार की सुबह बाइक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में पिता व पुत्र हुए जख्मी प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहब्बत मंसुर पिता मोहम्मद साहिल उम्र 26 वर्ष एवं पिता मोहम्मद साहिल लक्ष्मीपुर चंडी अस्थान वार्ड नंबर 2 थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा निवासी अपने घर से आज सुबह गोचर हॉट बकरी खस्सी खरीदने अपने बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान जैसे ही कुमारखंड की ओर से जदिया थाना अंतर्गत अनंतपुर चौक के समीप एनएच 327 ई पर पश्चिम की दिशा से आ रही टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिता-पुत्र दोनों जख्मी हो गए घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस ने मोटरसाइकिल और टेंपो को जप्त कर लिया है। वही जख्मी को राहगीरों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया गया। इलाज के दौरान पुत्र मोहम्मद मनसूर की मृत्यु हो गई। वही पिता मोहम्मद साहिल का स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। मौके पर अस्पताल में तैनात डॉक्टर डॉ सुमन कुमारी ने जख्मी मोहम्मद साहिल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बाबत जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया मृतक के भाई मंजूर के आवेदन पर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।