AMIT LEKH

Post: सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

 

मतदाता सूची की तैयारी हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मतदाता सूची की तैयारी हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कैलेन्डर, विधिक नियम, प्रपत्र, इआरओ नेट वर्जन 2 एवं बीएलओ एप, अभिलेख तैयार, पीएसई एंड डीएसई, लिंगानुपात एवं ईपी रेसिओ की वर्तमान स्थिति, 100 से उपर आयु वाले मतदाता एवं 80 से उपर वाले मतदाता की स्थिति, मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय द्वारा बताया गया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा-13 ख के अंतर्गत राज्य में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची पुनरीक्षित किये जाने का प्रावधाण वर्णित है। इस अधिनियम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कराया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13 ख 2 के तहत प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निमित एक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पदाभिहित किये जाते हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ग के अंतर्गत निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी की सहायता के निमित प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की नियुक्ति किये जाने का प्रावधान है। तदालोक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की अधिसूचना द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला के 09 विधान सभा क्षेत्रों में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में पदाभिहित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाएं। इसके साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कैलेन्डर के अनुसार सभी कार्य ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से कहा गया कि निर्वाचन कार्य में आप सभी की महती भूमिका है। अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा इसी के अनुरूप निर्वाचन कार्यों को सम्पादित कराएं। उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आधार केन्द्र की निगरानी कराएं। समय-समय पर आधार केन्द्रों का निरीक्षण भी करें। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें।

Recent Post