



एकमा अंचल- 2 के नये बीईओ योगेन्द्र बैठा ने पद भार ग्रहण किया, शिक्षकों ने किया स्वागत
✍️ संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा बीआरसी कार्यालय में छपरा नगर क्षेत्र के विद्यालय अवर निरीक्षक पद से स्थानांतरित होकर आए योगेंद्र बैठा ने एकमा प्रखंड शिक्षा अंचल- 2 के नये बीईओ के पद पर अपना पद भार ग्रहण कर लिया।
इसके पूर्व एकमा अंचल -1 सह अंचल -2 की प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी के नेतृत्व में बीआरसी कर्मियों व शिक्षकों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। श्री बैठा ने शिक्षकों की समस्याओं के सहजता से सुलझाने का आश्वासन दिया। साथ ही शिक्षकों से भी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी पूर्वक निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिक्षक संजय भारती, कुमार रश्मि रंजन, उपेंद्र सिंह, मंजीत तिवारी, अरुण कुमार सिंह, उमेश सिंह, बीआरसी कर्मी अजीत कुमार, अरुण यादव, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता जयप्रकाश तिवारी, उपेंद्र यादव, अमरेंद्र सिंह, सुमन प्रसाद कुशवाहा, शैलेश सिंह, जितेंद्र राम, कृष्णा बैठा, उमेश ठाकुर, हवलदार मांझी, पंकज प्रकाश सिंह आदि अन्य लोग मौजूद थे।