AMIT LEKH

Post: भोपाल कार्यक्रम से लौटे भाजपाई कार्यकर्ताओं का हुआ भव्य स्वागत

भोपाल कार्यक्रम से लौटे भाजपाई कार्यकर्ताओं का हुआ भव्य स्वागत

मेरा बूथ सबसे मजबूत अल्पकालीन विस्तारक के रुप मे भोपाल गए भाजपा कार्यकताओ का भब्य स्वागत

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। 27 जून को प्रधानमंत्री जी के भोपाल मे मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यकर्ता संबोधन कार्यक्रम मे भोजपुर जिला से गए नौ अल्पकालिक विस्तारको को आरा आने पर भब्य स्वागत किया गया। आरा स्टेशन पर भाजपा पदाधिकारियो द्वारा फूल-माला के साथ स्वागत के साथ आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गा राज सहित जिला पथाधिकारियो द्वारा अंगवस्त्र के साथ जिला कार्यालय मे स्वागत किया गया। भोपाल गए अल्प विस्तारको मे शिवजी सिंह, रजनीश कुमार, लाल बिहारी सिंह, सत्यम सिंह, जयंत किशोर, मिथलेश पांडेय, अभिषेक मिश्रा, बिरेश कुमार, माधव कुमार ने भोपाल के विभिन्न मंडलो अंतर्गत बूथो पर जा कर बूथ का गठन और बूथो पर विभिन्न कार्यक्रम किए।

Recent Post