![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर के जांच दल द्वारा सीमा पर एक नाबालिग को बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा गया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर के जांच दल द्वारा सीमा पर एक नाबालिग को बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा गया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ 206/07 के रास्ते भारत की तरफ मानव तस्करी होने वाली हैं। जिसे रोकने के लिए एसएसबी भीमनगर के द्वारा विशेष जांच दल का गठन किया गया। स. उप-निरीक्षक नव कान्त दत्ता के नेतृत्व में आरक्षी सामान्य आशित सरकार तथा साथ में दो महिला कार्मिकों का विशेष जांच दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए एवं निर्धारित क्षेत्र मे तैनात होकर सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय उपरांत जांच दल द्वारा देखा गया कि एक लड़की और एक लड़का नेपाल प्रभाग से भारत प्रभाग की तरफ आने की कोशिश कर रहा है। पूर्व प्राप्त सुचना के आधार पर जांच दल द्वारा दोनों को रोककर पूछताछ किया गया एवं कागजों की जांच की गई। पूछताछ एवं जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की की उम्र 17 वर्ष है । जिसे नेपाल से भारत की तरफ बहला फुसला कर लाया जा रहा था। नाबालिक की पहचान नेपाल के सप्तरी जिला अंतर्गत नगरपालिका मोहाली वार्ड नंबर 5 जनरोल के कविता सरदार (काल्पनिक ) तथा तस्कर की पहचान नेपाल के सप्तरी जिला अंतर्गत कंचनपुर थाना के बलुआ वार्ड न.7 के निवासी के रूप में किया गया। विशेष जाँच दल द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत दोनों को नेपाल पुलिस एवं नेपाल गैर सरकारी संस्थान के सुपुर्द कर दिया गया।