AMIT LEKH

Post: नेपाली शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

नेपाली शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर की सीमा चौकी नरपतपट्टी एवं टिहरी बाजार और उत्पाद विभाग भीमनगर के संयुक्त नाका दल ने ड्यूटी के दौरान नेपाली शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर की सीमा चौकी नरपतपट्टी एवं टिहरी बाजार और उत्पाद विभाग भीमनगर के संयुक्त नाका दल ने ड्यूटी के दौरान नेपाली शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रुपेश शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सरदार टोला स्पर संख्या 1410 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ शराब की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि के उपरांत उत्पाद विभाग भीमनगर के साथ साझा किया गया तथा तस्करों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन भी किया गया।स.उ.नि. सोनी चमन सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार मंडल एवं अन्य पांच कार्मिक एवं बिहार सरकार उत्पाद विभाग के 4 कार्मिकों का विशेष नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ तथा सरदार टोला स्पर संख्या 1410 पर नाका सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा। कुछ समय के उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि मोटर साइकिल पर कुछ सामान को लेकर तीन व्यक्ति नेपाल प्रभाग से आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल के द्वारा मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ की गई और उनकी तलाशी भी ली गई। तलाशी के दरमियान मोटरसाइकिल पर बोरी में रखें 450 बोतल नेपाली शराब मामा श्री प्राप्त हुई। जिसे नाका दल के द्वारा जप्त कर लिया गया और उक्त तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लिए गए पहले व्यक्तियों की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर वार्ड नंबर एक निवासी सरोज मेहता दूसरे करजाइन थाना क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड नंबर एक निवासी मुंशी मुखिया तथा तीसरा करजाइन थाना क्षेत्र के सीतापुर वार्ड नंबर एक निवासी शंभू शर्मा के रूप में ही गई है। मोटर साइकिल, शराब एवं गिरफ्तार तीनों व्यक्ति को आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत उत्पाद विभाग भीमनगर को सुपुर्द कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post