AMIT LEKH

Post: डीआईजी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

डीआईजी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को वीरपुर थाने का निरीक्षण किया

वीरपुर थाना को दी गई जमीन में आई कुछ टेक्निकल समस्या का भी जिक्र किया और कहा कि एसपी सुपौल को इस समस्या को दूर करने की जिम्मेवारी दी गई है

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को वीरपुर थाने का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होने थाने में अंकित मामले, निष्पादन मामले एवं गुंडा रजिस्टर सहित अन्य मामलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पत्रकारों को बताया कि डीजीपी के निर्देशानुसार इन्होंने वीरपुर थाने का रूटीन निरीक्षण किया।

निरीक्षण में खासकर गुंडा रजिस्टर, लूट, हत्या एवं अपराध की घटनाओं से सम्बंधित मामलों की गहन तहकीकात की गई। उन्होंने वीरपुर थाना अध्यक्ष डीएन मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो को सन्तोषजनक बताया और कहा कि वे अच्छा काम कर रहे है। उन्होंने वीरपुर थाना को दी गई जमीन में आई कुछ टेक्निकल समस्या का भी जिक्र किया और कहा कि एसपी सुपौल को इस समस्या को दूर करने की जिम्मेवारी दी गई है।

इन्होंने साल 22 में 17 सितम्बर को घटी 04 युवाओ की एक दुर्धटना में सन्देहास्पद मौत का जिक्र किया और कहा कि पुलिस इस घटना को पूरी गम्भीरता से तहकीकात कर रही है। जल्द ही रिजल्ट सामने आएगा। मौके पर सुपौल एसपी शैशव यादव, एसडीपीओ बीरपुर पंकज कुमार मिश्रा, अंचल पुलिस निरीक्षक बासुदेव राय, वीरपुर थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post