![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड के चैलाहा हॉल्ट के समिप ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी। मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड के चैलाहा हॉल्ट के समिप ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई।
सुचना मिलते ही बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतयपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सका है। उन्होने बताया कि अन्तयपरीक्षण के बाद शव को पहचान के लिये रखा जायेगा।