AMIT LEKH

Post: जमीन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी

जमीन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी

भू-माफिया का आतंक ! अब रिटायर्ड दारोगा के साथ जमीन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी,ग्यारह लोगो पर प्राथमिकि दर्ज

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी। जिला में भू-माफियाओं का आतंक जारी है। शहर के एक भू माफिया ने दारोगा से जमीन के नाम पर बड़ा खेल खेल दिया है। पीड़ित रिटायर्ड दारोगा ने नगर थाने में उक्त माफिया के खिलाफ प्राथमिकि दर्ज कराया है।

जिस भू-माफिया ने दारोगा के साथ धोखाधड़ी की उस पर पहले से भी नगर थाने में जमीन फर्जीवाड़ा करने का केस दर्ज है। मोतिहारी के एक रिटायर्ड दरोगा से जमीन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली। अब पीड़ित दारोगा ने भू माफिया के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकि दर्ज कराया है। जो सीतामढ़ी के रहने वाले है। 2020 में दारोगा से रिटायर हुए है। सेवानिवृति के बाद उन्होंने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामगढ़वा टोला निवासी सिपाही राय से चार कट्ठा जमीन जिसकी कीमत 26 लाख तय किया। दरोगा ने ₹7 लाख 80 हजार रू चेक के माध्यम से दिया। जबकि नगद 17 लाख 20 हजार रू दिया। जब रजिस्ट्री की बात आई तो माफिया सिपाही राय टाल मटोल करने लगा। काफी पीछा करने पर उसने दो चेक दिया। रिटायर्ड दारोगा ने सिपाही राय द्वारा दिए चेक को बैंक में जमा किया तो वह बाउंस कर गया। पीड़ित रिटायर्ड दरोगा सुरेंद्र सिंह ने आरोपी सिपाही राय के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 406, 420 और एन आई एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर राजकुमार झा को इस प्राथमिकि की जांच का जिम्मा दिया गया है। जनवरी 2023 में भी इस प्राथमिकि के आरोपी सिपाही राय के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी संबंधी प्राथमिकि नगर थाना में ही दर्ज किया गया था। नगर थाने की पुलिस ने व्यवसाई बंधु समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ धारा-420 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। शहर के हेनरी बाजार के व्यवसाई विवेक मेहता, विकास मेहता, सिपाही राय समेत अन्य 11 पर चंद्रहिया स्थित खाता-237 खेसरा-1318 की जमीन को फर्जी-फरेबी और धोखे से हड़पने की कोशिश करने का आरोप है।

Recent Post