त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 180/23 दर्ज की गई थी। उक्त कांड में सम्मिलित विद्यानंद सरदार उम्र 50 वर्ष हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी को त्रिवेणीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
✍️ रिपोर्ट : संतोष कुमार त्रिवेणीगंज
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 10 में बीती रात्रि त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापामारी कर मारपीट मामले के नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता देवी पति चंदर सरदार वार्ड नंबर 10 निवासी पूर्व में त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर आरोप लगाई थी। कि मेरे पति को द्वारा नामजद अभियुक्त विद्यानंद सरदार ने फरसा चला कर जख्मी कर दिया था। जिसके विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 180/23 दर्ज की गई थी। उक्त कांड में सम्मिलित विद्यानंद सरदार उम्र 50 वर्ष हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी को त्रिवेणीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मारपीट मामले के नामजद अभियुक्त विद्यानंद सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।