AMIT LEKH

Post: अचानक दो की हुई मौत, शराब पीने का परिजनों ने किया दावा

अचानक दो की हुई मौत, शराब पीने का परिजनों ने किया दावा

अचानक दो लोग की मौत, परिजनो का दावा शराब पीने से हुई है मौत, जांच टीम गठित

✍️ दिवाकर पाण्डेय जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। बिहार में सरकार के दावों के बाद एक बार फिर दो लोगों की शराब पीने से मौत हो गई है। शराब पीकर मौत होने की बात मृतक के परिजन कह रहे हैं। शराब पीने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के लिए सिविल सर्जन ने डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम गठित किया। घटना मोतिहारी जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघराहा बैरिया की है। मृतक पूर्व सैनिक गौरी शंकर राम के भतीजा राकेश कुमार और धवही गांव निवासी उमेश पटेल (40) हैं। उमेश पटेल के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की शाम में उसने दारू पीया था। रात में अचानक उल्टी होने लगी और आंख के सामने अंधेरा छाने लगा। रात भर घरेलू दवा देते रहने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां सुबह होते ही उसकी मौत हो गई। परिजन के द्वारा जैसे ही यह बात कही गई कि शराब पीने से उसकी मौत हुई है। सिविल सर्जन ने तीन सदस्यीय बोर्ड बना कर शव का पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों की टीम में डा नागमणि सिंह, नीरज कुमार और रोहित कुमार शामिल थे जिन्होंने संयुक्त रूप से पोस्टमार्टम किया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार अपनी टीम लेकर बैरिया डीह पंचायत पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से आसपास के लोगो से पूछताछ कर मौत के पीछे की वजह तलाश रही है। सदर एएसपी आईपीएस राज का कहना है कि उमेश पटेल की मौत के बाद उसके परिजन शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Recent Post