AMIT LEKH

Post: विभिन्न समस्याओं को निपटाने खातीर डीएम से मिले का. मनोज

विभिन्न समस्याओं को निपटाने खातीर डीएम से मिले का. मनोज

अपने क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और सड़क के सवाल पर कॉ.मनोज मंज़िल ने डीएम के साथ की बैठक 

बरुणा-नोनउर सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की हो जांच

तारामणि भगवान साव उच्च विद्यालय कोइलवर का निर्माण कार्य अविलंब हो शुरू

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। अपने क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और सड़क के सवाल पर कॉ.मनोज मंज़िल ने डीएम के साथ की बैठक। इस खास भेंट में मनोज मंजिल ने चंदवा हाउसिंग कॉलोनी के सड़क निर्माण,पार्क और पूरे कॉलोनी का हो अविलंब सौंदर्यीकरण। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी, अगिआंव और गड़हनी में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की अविलंब नियुक्ति की जाए, डिजिटल एक्स-रे, हड्डी के प्लास्टर और सभी तरह के जांच की सुविधा शुरू की जाए। बड़ौरा, मेहन्दौरा और डेढुआ सहित आगिआंव विधानसभा के विभिन्न स्कूलों के निर्माण,कुरमुरी रजवाहा, गड़हनी रजवाहा सहित सभी नहरों और आहरों की उड़ाही, जर्जर सड़कों के निर्माण, अगिआंव, गड़हनी और चरपोखरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे , और सभी तरह के जांच एवं सभी दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं सदर करने को लेकर डीएम को सौंपा फ़ाइल। डीएम ने भरोसा जताया कि जल्द से जल्द सभी सुविधायें बहाल की जाएगी एवं जर्जर विद्यालयों के भवन निर्माण भी कराया जाएगा एवं सभी अस्पतालों को समृद्ध किया जायेगा । डीएम ने तारामणि भगवान साव उच्च विद्यालय कोइलवर का निर्माण कार्य एवं चंदवा हाउसिंग कॉलोनी के सौंदर्यीकरण जल्द शुरू करने की बात कही। कॉ. मनोज मंज़िल ने कहा कि अगिआंव, गड़हनी और चरपोखरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे और सभी तरह के जांच और सभी एवं सभी दवाइयां अविलंब उपलब्ध कराई जाए एवं सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन हो नियमित डॉक्टर बैठें ताकि जनता को तमाम सुविधाएं मिल सकें। साथ में भाकपा-माले सोशल मीडिया जिला प्रभारी चंदन कुमार, आर्रवाईए नेता धीरेंद्र आर्यन और पीए आनंद कुमार थे ।

Recent Post