AMIT LEKH

Post: स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण का लिया संकल्प

स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण का लिया संकल्प

काजीचक विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष एवं पौधारोपण का लिया संकल्प

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में बैगलेस डे को सुरक्षित शनिवार के अवसर पर विद्यालय सुरक्षा से संबंधित जानकारी विद्यालय की शिक्षिका अर्चना कुमारी के द्वारा चेतना सत्र में बच्चों को दी गई। विद्यालय में पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों के तहत विद्यालय के बच्चों द्वारा संकल्प लिया गया कि हम अपने आसपास के परिवेश एवं समुदाय को पेड़-पौधा रोपण के लिए जागरूक करेंगे तथा अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का कार्य करेंगे। सुरक्षित शनिवार के दूसरे सत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय में गठित यूथ क्लब और ईको क्लब की बैठक नोडल शिक्षक संतोष कुमार एवं अर्चना कुमारी की उपस्थिति में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से ईको क्लब के लिए आर्यन कुमार को अध्यक्ष, चांदनी कुमारी राय को सचिव तथा यूथ क्लब का अध्यक्ष कुंदन कुमार और सचिव प्रिती कुमारी का चयन किया गया। बैठक में सभी सदस्यों को उनके कार्यों की जानकारी दी गई। जल संरक्षण एवं स्वच्छ पर्यावरण में पेड़-पौधों की भूमिका पर भी छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता कराई गई। विद्यालय के अंतिम सत्र में विद्यालय के सभी शिक्षकों की एक बैठक प्रधानाध्यापक डॉ. दया शंकर प्रसाद के द्वारा की गई जिसमें सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को स्कूल लाने के लिए फोन से सभी वर्ग शिक्षक को संपर्क करने की जिम्मेदारी दी गई। यदि इस पर भी अनुपस्थित रहते हैं तो विद्यालय द्वारा विकसित सूचना पत्र संबंधित माता-पिता, अभिभावक को भेजा जायेगा। मौके पर शिक्षक गोपाल जी, नौसादुर रहमान, इमरान अहमद, प्रदीप कुमार, कमाल अशरफ रिजवी, रोहित कुमार राहुल, सुमन कुमार, उषा कुमारी, कुमारी सुधा तिवारी, बिनीता कुमारी की उपस्थिति रही।

Recent Post