AMIT LEKH

Post: पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर का 16 वीं पुण्यतिथि मनाया

पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर का 16 वीं पुण्यतिथि मनाया

समाजवाद के पूरक,युवा तुर्क,पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्व० चन्द्रशेखर सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि बमबम उत्सव पैलेस आरा (कतिरा) में राजद प्रदेश महासचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता मे मनाया गया

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। समाजवाद के पूरक, युवा तुर्क, पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चन्द्रशेखर सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि बमबम उत्सव पैलेस आरा (कतिरा) में राजद प्रदेश महासचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता मे मनाया गया। मनोज सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर जी हमेशा कहते थे कि राजनीति हाशिए पर खड़ी जनता की सेवा का माध्यम है, सिर्फ सत्ता प्राप्त करने का साधन नही लेकिन वर्तमान मोदी सरकार मे विपरीत परिस्थिति नजर आ रही है भाजपा-आरएसएस वालो ने राजनीति को अपने व अपने एक दो सगे मित्र को लाभान्वित करने का साधन समझ बैठे है जो देशहित,जनहित,नौजवान,किसान हित मे कतई उचित नही है।वही मनोज सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि नई पीढ़ी के लोग चंद्रशेखर जी के जीवनी से प्रेरणा लेंगें और सकरात्मक सोच के साथ देशहित व जनहित मे सेवा करेंगे। वही मनोज सिंह ने पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखे कि आरा भोजपुर मुख्यालय मे पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह जी का प्रतिमा स्थापित होना चाहिए वही प्रतिमा स्थापित करने हेतु सरकार से गुहार लगाई। वही संयुक्त रूप से शैलेंद्र राम,विनोद चन्द्रवंशी,अनील यादव ने कहा कि चन्द्रशेखर जी समाजवाद के मजबूत स्तंभ थे उनके पुण्यतिथी के अवसर पर संकल्पबद्ध हुए व तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए। वही संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा-आरएसएस सरकार मे सभी लोग त्रस्त है बेरोज़गारी, भूखमरी व अपराध पराकाष्ठा पर है। वही पुण्यतिथी कार्यक्रम मे राजद नेता शैलेंद्र राम,अनील यादव जिला परिषद सदस्य भीम यादव,युवा राजद अध्यक्ष अरुण यादव,विनोद चन्द्रवंशी,पूर्व विवि अध्यक्ष रजनीश यादव,नगर अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, सुभाष यादव, भुवनेश्वर यादव, गांगुली यादव,लक्ष्मण सिंह,राहुल सिंह, रंजीत सिंह, विजय सिंह, मुन्ना यादव,मटु सिंह,अमलेनदु सिंह,अजीत यादव, लक्की कुशवाहा,आकाश पासवान, तहसीन आलम सहित सौकडो समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post