थाना क्षेत्र में एक छात्रा का शव उसके घर से बरामद हुआ है
जब घर में कोई नहीं था तब छात्रा ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मधुबन, (विशेष)। थाना क्षेत्र में एक छात्रा का शव उसके घर से बरामद हुआ है। जब घर में कोई नहीं था तब छात्रा ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। जब छात्रा की मां ने काम से लौटने के बाद उसकी खोज शुरू की तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। आवाज देने पर अंदर से जबाब नहीं आ रहा था। फिर खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो उसकी बेटी का शव परा था। वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने अंचलाधिकारी के मौजूदगी में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व छात्रा के अपहरण का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा था।अपहरण के एक सप्ताह के अंदर मधुबन पुलिस ने उसे मुजफ्फरपुर बस स्टैंड से आरोपी के साथ बरामद कर लिया था। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया जो मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद है। मृतका के पिता ने बताया की युवक जेल से ही उसकी बेटी को फोन करके तंग कर रहा था। इसी वजह से उसकी बेटी ने आत्महत्या की है। मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी पढ़ने में काफी तेज थी। गांव के ही युवक ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया था। काफी खोजबीन के बाद उसे बरामद किया गया। घर पर कोई नहीं था जब उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसकी मां हॉस्पिटल चली गई थी और मैं दुकान पर चला गया था। मधुबन थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि एक किशोरी का उसके कमरे में शव होने की जानकारी मिली अंचलाधिकारी के मौजूदगी में शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।समाचार प्रेषण तक परिजन ने लिखित आवेदन नहीं दिया था ।