AMIT LEKH

Post: अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से मजदुर की मौत

अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से मजदुर की मौत

पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के मोहना पुल के समिप मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूर की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के मोहना पुल के समिप मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूर की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि मजदूर शहर से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहा था कि अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक का पहचान थाना क्षेत्र के बैैरिया बनकट निवासी संतोष महतो के रूप में हुई है। आनन फानन में मोतिहारी के निजी नर्सिह हॉम में भर्ति कराया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण करा परिजनो को सौप दिया।

Recent Post