AMIT LEKH

Post: पूर्वी चम्पारण का युवक चार लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

पूर्वी चम्पारण का युवक चार लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश कर रहे पूर्वी चम्पारण का युवक चार लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। नेपाल सीमा प्रहरी ने बीरगंज में अवैध रूप से लाखों रुपए के साथ प्रवेश कर रहे एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है। शनिवार को नेपाल पुलिस के डीएसपी रामजंग पांडे ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर भंसार गेट चेक पॉइंट टोली ने भारत से नेपाल की तरफ आ रहे प्रदेश 2-03-016 प 1930 की नेपाली नंबर की एक स्कूटर की जांच की। जांच के उपरांत स्कूटर की डिक्की से चार लाख रुपए बरामद किया गया।

उक्त रकम का युवक ने कोई श्रोत नहीं बताया। ऐसे इसे हुंडी कारोबार का पैसा मानते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु उसे बीरगंज भंसार कार्यालय में भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के बाजितपुर निवासी 37 वर्षीय राकेश जायसवाल के रूप में हुई है।

Recent Post