AMIT LEKH

Post: बाल हेल्प डेस्क का शुभारंभ

बाल हेल्प डेस्क का शुभारंभ

निचलौल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धमऊर मटरा में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम अंतर्गत बाल अधिकार संरक्षण हेतु बाल हेल्प डेस्क का शुभारंभ पन्नालाल ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुआ

✍️ तैयब अली चिश्ती, निचलौल ब्यूरो

– अमिट लेख

निचलौल, (प्रेस डाक)। आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को निचलौल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धमऊर मटरा में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम अंतर्गत बाल अधिकार संरक्षण हेतु बाल हेल्प डेस्क का शुभारंभ पन्नालाल ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुआ।

इस अवसर पर माननीय सदस्य किशोर न्याय बोर्ड महाराजगंज राजेश वर्मा ने कहा बॉर्डर क्षेत्र में बाल हेल्प डेस्क बच्चों के सुरक्षा के लिए वरदान साबित होगा। और पाक्सो एवं किशोर न्याय (देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम पर जानकारी दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरुद्ध कुमार इस कार्य की प्रशंसा पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति को किया। और हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

एसएसबी शीतलापुर के प्रभारी आलोक कुमार ने बार्डर क्षेत्र में बच्चों से गैर कानूनी कार्य नौकर न करने और आवाज उठाने के लिए बताएं। सुरोखित शैशव कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार बताया कि बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शौषण के मामले की जानकारी बाल हेल्प डेस्क के माध्यम से किया जाएगा। और बच्चों की मुद्दों पर रेफरल सेवाएं प्रदान होगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पन्नालाल ने बताया कि सचिवालय में पंचायत सहायक के माध्यम से बच्चों से संबंधित रजिस्टर एवं सुरक्षित पलायन रजिस्टर अपडेट किए जाएंगे।

अभिभावक पीजीएसएस एवं प्रधानाचार्य मसीह सेवाश्रम इंटर कॉलेज निचलौल ने हर प्रकार के सहयोग के लिए आपसी सामंजस स्थापित करने और भाईचारा पर जोर दिया। सिस्टर जगरानी ने हेल्पलाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर 1098, 1090, 181, 1903 पर जानकारी दिया। इस अवसर पर उपरोक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ती, बाल संसद, बाल क्लब, महिला मंडल, किशोर किशोरी समिति, पुलिस चौकी इंचार्ज शीतलापुर, बहुआर, एसएसबी शीतलापुर एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल की सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, छेदी प्रसाद, राम नगीना, साधना, मृत्युंजय, प्रदीप कुमार,पंचायत सहायक सुधा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामनगीना, स्वागत छेदी प्रसाद एवं धन्यवाद साधना ने किया।

Recent Post