AMIT LEKH

Post: रसूलपुर में आयोजित हुआ आरएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम

रसूलपुर में आयोजित हुआ आरएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम

रसूलपुर स्थित श्री दुर्गेश्वर नाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रभात शाखा श्रीगुरु जी प्रभात शाखा कार्यक्रम के तत्वावधान आयोजित हुआ

– संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। रविवार को रसूलपुर स्थित श्री दुर्गेश्वर नाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रभात शाखा श्रीगुरु जी प्रभात शाखा कार्यक्रम के तत्वावधान आयोजित हुआ।

इस दौरान ध्वज फहराकर नियमानुसार सम्मान व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के अंबेडकर नगर के जिला कार्यवाहक अजय कुमार दुबे ने अपने बौद्धिक सत्र के संबोधन में कहा कि देश के नागरिकों को प्रबंध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल से 1925 से ही करती आ रही है। वहीं जिला संपर्क प्रमुख बलवंत सिंह ने कहा कि राष्ट्र जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसका समाधान आरएसएस की शाखा से ही संभव है। संघ विचारकों का मानना है कि डॉ. राममनोहर लोहिया और लोक नायक जय प्रकाश नारायण सरीखे देश भक्तों ने कभी संघ का विरोध नहीं किया और समय−समय पर संघ के कार्यों की प्रशंसा की। विभिन्न गुटों में बंटे उनके कथित समाजवादी अनुयायी अपने राजनैतिक लाभों को हासिल करने के लिए उनका विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी संघ के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में संघ के संस्थापक हेडगेवार को बड़ा देशभक्त बताया था। साथ ही अनुषांगिक संघटन विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में पूर्व थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने वहां सम्बोधन में बताया था कि भारतीय युवाओं में राष्ट्रवादी भावना को जागृत करने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। इस मौके पर जिला संपर्क प्रमुख बलवंत सिंह, खण्ड कार्यवाह आलोक कुमार, सुबोध सिंह, पूर्व शिक्षक विमल सिंह, पलक प्रतीक, एकमा भाग 2 जिला परिषद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, बीरबल कुशवाहा, अखिल सिंह, अभिषेक सिंह , सौरभ कुमार, मुनीश्वर राम, मोनू कुमार, राहुल दुबे, सुबोध सिंह, विजय कुमार, डब्ल्यू साह, मोनू कुमार, आकाश सिंह, मंजीत कुमार साह, गोलू कुमार, कुंदन कुमार, धूमन सोनी, प्रिंस सोनी, मनीष सिंह, विनय सिंह सहित दर्जनों अन्य स्वयंसेवक शामिल थे।

Recent Post