पांच लाख का ज्वेलर्स और समान ले कर भागने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच
कार्यालय संवाददाता
– अमिट लेख
पटना। बिहार में भी ज्योति मौर्या जैसा ही एक मामल सामने आया है। एक युवक का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को मजदूरी कर पढ़ाया। जब उसकी पत्नी सरकारी स्कूल की शिक्षक बन गई तो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के महीपुरा गांव के एक साधारण परिवार का है। पति का आरोप है कि शिक्षिका अपने पति और दो बच्चों को शादी के 13 साल बाद छोड़कर प्रेमी शिक्षक के साथ फरार हो गई। इस मामले में पति ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी कराई है। जानकारी के अनुसार, महीपुरा निवासी चंदन कुमार की शादी 13 साल पहले समस्तीपुर जिला के विभुतिपुर थाना के गंगोली निवासी लक्ष्मी रजक की पुत्री सरिता कुमारी के साथ हुई थी। चंदन और सरिता की एक 12 साल की बेटी और सात साल का बेटा है।