AMIT LEKH

Post: एसटीएफ ने मोतिहारी के कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने मोतिहारी के कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

जिले के कुख्यात अपराधियों की शीर्ष सूची में शामिल, इस अपराधी को जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी। एसटीएफ की विशेष टीम ने छापेमारी करते हुये पूर्वी चम्पारण जिला के कुख्यात अपराधी अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के कुख्यात अपराधियों की शीर्ष सूची में शामिल, इस अपराधी को जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया। वह पिपराकोठी थाना क्षेत्र के हथियाही गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ जिले के अनेक थानों में लूट, डकैती समेत अन्य संगीन अपराध से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। इसने सितंबर 2019 में पिपराकोठी इलाके में एक सीएसपी संचालक से 4.50 लाख रुपये लूट लिया था। काफी समय से जिला पुलिस को इसकी तलाश थी।

Comments are closed.

Recent Post