AMIT LEKH

Post: लोजपा की अहम बैठक सम्पन्न, गठबंधन चिराग के जिम्में

लोजपा की अहम बैठक सम्पन्न, गठबंधन चिराग के जिम्में

लोजपा की अहम बैठक सम्पन्न ,पार्टी नेता व कार्यकर्ता गठबंधन पर फैसला लेने के लिए चिराग को किया अधिकृत

कार्यालय संवाददाता

– अमिट लेख

पटना। बिहार की सियासत में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) एक बार फिर से एनडीए गठबंधन में शामिल होगी। बीजेपी ने 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई है। जिसमें चिराग पासवान के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।तमाम संभावनाओं के बीच चिराग पासवान ने रविवार को पार्टी की बैठक बुलाई जिसमें गठबंधन पर फैसला लेने के लिए पार्टी नेताओं ने एक स्वर से चिराग पासवान को अधिकृत किया है। बताते चले कि लोकसभा का चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां विपक्षी दल बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एकजुट हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने 18 जुलाई को एनडीए की बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें एनडीए समर्थित सभी दलों का जुटान होगा। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी इस बैठक में बुलाया गया है। बैठक में शामिल होने के लिए चिराग ने अपनी सहमति भी दे दी है। गठबंधन पर फैसला लेने से पहले चिराग पासवान ने आज पटना में अपनी पार्टी के नेताओ की बैठक बुलाई। बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार ने बताया कि आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के नेताओं से गठबंधन को लेकर चर्चा की। बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के संकल्प को आगे रखते हुए पार्टी के नेताओं ने गठबंधन पर फैसला लेने के लिए एक स्वर से चिराग पासवान को अधिकृत किया है। चिराग जो भी निर्णय लेंगे पूरी पार्टी उनके साथ होगी। दिल्ली में बातचीत के बाद चिराग गठबंधन पर फैसला लेंगे।

Comments are closed.

Recent Post