AMIT LEKH

Post: अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को दबोचा

अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को दबोचा

पुलिस को मिली दोहरी सफलता, अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को दबोचा

अपराधियो के मिशन पर जिला पुलिस ने फेरा पानी

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी। पुलिस की सक्रियता से बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के पूर्व सात अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में पुलिस ने यह करवाई किया है। बता दें कि, पुलिस ने यह कार्रवाई पीपरा कोठी थाना क्षेत्र झखरा रमना जाहिर के पास किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ छतौनी पुलिस ने पिस्टल ,मैगजीन और कारतूस के साथ शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।


जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीपरा कोठी थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा हुए है। पुलिस कप्तान द्वारा त्वरित करवाई करते हुए सदर डीएसपी राज के नेतृत्व में पीपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनिश कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा रमण जायहिर में घेराबंदी कर साथ अपराधियो को एक सिक्सर,दो देशी कट्टा,आठ कारतूस ,तेरह मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार,मंटू कुमार ,बिहारी राम,हीरो कुमार,सागर कुमार,अभियमनु कुमार,विकास कुमार के रूप में किया गया। बताते चलें कि इन दिनों राज्य में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में पुलिस भी इन मामलों को लेकर काफी सक्रिय हो गए है। पुलिस लगातार अपराधियों के ऊपर निगाहे गड़ाई हुई है। सदर डीएसपी राज के नेतृत्व में छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर ने शातिर अपराधी सत्यम कुमार को एक देशी पिस्टल, मैगजीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर छतौनी व पकड़ीदयाल में लूट,आर्म्स एक्ट सहित संगीन मामला दर्ज है। पुलिस आगे के करवाई में जुट गई है।

Recent Post